विकसित भारत 2047 विजन को लेकर पंचायतों में लगा विशेष ग्राम सभा

भारत सरकार के निर्देश के आलोक में विकसित भारत 2047 के विजन के अंतर्गत रोजगार की गारंटी व आजीविका मिशन अधिनियम 2025 के प्रावधानों के संदर्भ में जागरूकता एवं जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से क्षेत्र के सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित हुई.

By SHUBHASH BAIDYA | December 26, 2025 8:30 PM

फुल्लीडुमर. भारत सरकार के निर्देश के आलोक में विकसित भारत 2047 के विजन के अंतर्गत रोजगार की गारंटी व आजीविका मिशन अधिनियम 2025 के प्रावधानों के संदर्भ में जागरूकता एवं जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से क्षेत्र के सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित हुई. इसमें कैथा पंचायत सरकार भवन मेंं मुखिया चंदन कुमार, तेलिया पहाड़ पंचायत सरकार भवन में मुखिया विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. जिसमे क्रमवार दोनों पंचायत सरकार भवन में विशेष ग्राम सभा में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी अनवर कलीम मुख्य रुप से उपस्थित हुए. वहीं खेसर पंचायत भवन में उप मुखिया गीता रजक के अलावा अन्य पंचायतों में पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पंचायत सचिव नंद कुमार पंडित व मुकेश कुमार शर्मा, जीविका दीदी कविता कुमारी, राजेश कुमार शर्मा, कुमार शानू मेहराना, नवल किशोर यादव, रोजगार सेवक भास्कर मंडल, डाटा ऑपरेटर मामून आलम, किसान सलाहकार सदानंद सिंह, सरपंच मोफिल मंडल, विकास मित्र वीणा कुमारी एवं पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है