शराब के नशे में सोनू ने किया अभद्र व्यवहार, गिरफ्तार

शराब के नशे में सोनू ने किया अभद्र व्यवहार, गिरफ्तार

By SHUBHASH BAIDYA | June 15, 2025 7:48 PM

प्रतिनिधि शंभुगंज. थाना क्षेत्र के गढ़ी कुर्मा गांव के एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार गढ़ी कुर्मा गांव के सोनू कुमार शर्मा पिता स्व. सुरेश प्रसाद शर्मा द्वारा पुलिस गाड़ी 112 नंबर पर कॉल कर गाली-गलौज करते हुए तुरंत ही घर पर पहुंचने को कहा. शंभुगंज थाना में कार्यरत 112 नंबर पर सअनि रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि पटना कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर अपनी टीम के साथ जब गढ़ी कुर्मा गांव पहुंचे तो सोनू शर्मा ने मेरे साथ मारपीट किया. जब मेरे सहयोगी बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया. फिर उसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां ब्रेथएनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष मंटू कुमार द्वारा बताया गया कि 112 नंबर डायल पर कार्यरत सअनि रणजीत कुमार सिंह के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में बांका भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है