घरेलू विवाद में पुत्र ने पिता को पीटकर किया जख्मी
थाना क्षेत्र के नुरगंज फतेहपुर गांव में घरेलू विवाद काे लेकर पुत्र ने अपने पिता को पीटकर जख्मी कर दिया
अमरपुर. थाना क्षेत्र के नुरगंज फतेहपुर गांव में घरेलू विवाद काे लेकर पुत्र ने अपने पिता को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी पिंटू राय का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ ज्योति भारती ने किया. जख्मी ने बताया कि उनकी पत्नी संगीता देवी आये दिन उन्हें घर से बाहर निकालने का षडयंत्र रचते हुए उन्हें प्रताड़ित करते रहती है. गुरुवार की रात्रि जब वह अपने घर आया तो पत्नी उनसे विवाद करने लगी. जब उन्होंने पत्नी को समझाने का प्रयास किया तो पत्नी ने पुत्र सुजल कुमार को उन्हें घर से बाहर निकाल देने की बात कही. जिसके बाद पुत्र सुजल कुमार अपने मित्र छोटेलाल, प्रशांत कुमार के साथ मिलकर लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
