20 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

बाराहाट पुलिस ने हिजरार हाट से एक तस्कर को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर बाइक को जब्त की

By SHUBHASH BAIDYA | December 11, 2025 9:04 PM

बाराहाट

. बाराहाट पुलिस ने हिजरार हाट से एक तस्कर को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर बाइक को जब्त की. गिरफ्तार शराब तस्कर पर बाराहाट थाना में पूर्व से तीन मामले दर्ज हैं. जिसमें आर्म्स एक्ट, लड़की भगाने व मारपीट का मामला शामिल है. शराब तस्कर अविनाश कुमार पिता संजय यादव ग्राम फुलहारा थाना बाराहाट का रहने का बताया जाता है. गिरफ्तार तस्कर को शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेजा जायेगा. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध बाराहाट थाना में पूर्व से तीन मामला दर्ज हैं. शराब जब्ती के मामले में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है