बीसीसी टी-20 क्रिकेट मुकाबला का पांचवां मैच एसके 11 बांका ने जीता
बीसीसी टी-20 क्रिकेट मुकाबला का पांचवां मैच एसके 11 बांका ने जीता
शहीद झामा मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट : बांका ने राजपुर को पांच विकेट से हराया, मोलू बने मैन ऑफ द मैच
बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झामा मैदान परिसर में मंगलवार को बीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 11वें सीजन का पांचवां मुकाबला खेला गया. यह मैच वाईसीसी राजपुर एवं एसके 11 बांका के बीच आयोजित हुआ, जिसमें बांका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की.मैच का उद्घाटन पूर्व अमीन रामधनी साह एवं रघुवीर साह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बैटिंग-बॉलिंग कर किया. अतिथियों का स्वागत कमेटी के कोषाध्यक्ष पंकज भगत ने अंग वस्त्र देकर किया. टॉस जीतकर बांका ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. राजपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
मोलू का ऑलराउंड प्रदर्शन, हैट्रिक छक्के पर मिला नकद इनाम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसके 11 बांका की टीम ने 18.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 192 रन बना लिए और जीत हासिल की. बांका के खिलाड़ी मोलू ने मैच में पांच विकेट चटकाने के साथ-साथ शानदार 64 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. संरक्षक समाजसेवी मधु सिंह और प्रो मनोज सिंह ने उन्हें मेडल व चेक प्रदान किया. हैट्रिक छक्का मारने पर उन्हें एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला. अंपायर कंचन कुमार व संजीव कुमार रहे. मौके पर अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार साह व प्रवक्ता रंजीत भारती सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
