शाहपुर बूथ को बनाया गया पिंक बूथ

द्वितीय चरण में मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है

By SHUBHASH BAIDYA | November 9, 2025 8:52 PM

अमरपुर.

द्वितीय चरण में मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार दिव्यांग वोटरों के अलावे अलग-अलग पिंक बूथ व मॉडल बूथ बनाए गए हैं. एआरओ सह बीडीओ के जारी पत्र के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनहरा दायां भाग व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनहरा बायां भाग को दिव्यांग बूथ बनाया गया है. मध्य विद्यालय कठैल स्थित रामपुर को मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर के तीन पोलिंग स्टेशन को पिंक बूथ बनाया गया है. जहां महिला मतदान कर्मियों द्वारा वोटिंग करायी जायेगी. इन सभी बूथों पर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है तथा अधिकारियों द्वारा लगातार इसका निरीक्षण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है