मतगणना के नतीजे घोषित होने के बाद कड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था

विधानसभा चुनाव मतगणना के बाद नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद कटोरिया विधानसभा के क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दी गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | November 14, 2025 7:39 PM

स्थानीय प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी, पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती

बौंसी. विधानसभा चुनाव मतगणना के बाद नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद कटोरिया विधानसभा के क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दी गयी. बौंसी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में बौंसी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजरतन, बंधुआकुरावा थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के द्वारा पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया. पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती भी कर दी है. पुलिस कर्मियों को लगातार गश्त करने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों की निगरानी के निर्देश दिये गये हैं. बौंसी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि विजयी जुलूसों और जश्न के दौरान किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी दलों के कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की गयी है. प्रशासन का कहना है कि मतगणना के बाद आमतौर पर उत्साह और भीड़ बढ़ जाती है, इसलिए सुरक्षा सख्त रखना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है