पशुओं में बांझपन निवारण के वैज्ञानिक तरीकों की दी जानकारी
बाराहाट प्रखंड के पथरा गांव में शनिवार को विशेष पशु बांझपन निवारण व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
बाराहाट के पथरा गांव में पशु चिकित्सा शिविर संपन्न
बाराहाट.
बाराहाट प्रखंड के पथरा गांव में शनिवार को विशेष पशु बांझपन निवारण व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बिहार सरकार के डेयरी, मत्स्य व पशु संसाधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को समृद्ध बनाना और पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना था. शिविर में क्षेत्र के अनुभवी पशु चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं. मुख्य रूप से बाराहाट के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाW. मुकेश कुमार, डा. विनय भारती और एमवीयू के डाॅ. सत्यम त्यागी ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया. टीम की सहायता में सुबोध हरिजन, विपिन कुमार सिंह और सहायक साकेत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शिविर में चिकित्सकों ने विशेष रूप से उन पशुओं की जांच की, जो प्रजनन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. पशुपालकों को बांझपन निवारण के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया गया. पशुपालकों को उन्नत नस्ल के पशु रखने और उनके रखरखाव के फायदों के बारे में जागरूक किया गया, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके. शिविर में बड़ी संख्या में पशुपालक अपनी पशुओं को लेकर पहुंचे, जहां परीक्षण के उपरांत उन्हें विभाग की ओर से निःशुल्क दवाएं प्रदान की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
