स्कूल वैन पलटी, छह बच्चे घायल

पांडेयडीह–गोड़ियारी मुख्य मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के पास हादसा

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 21, 2025 7:06 PM

गंभीर रूप से जख्मी चार बच्चों को सदर अस्पताल देवघर किया गया रेफर

चांदन. चांदन थाना अंतर्गत पांडेयडीह–गोड़ियारी मुख्य मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के पास गुरुवार को स्कूली बच्चों को ले जा रही टाटा मैजिक वैन पलट गयी. इस हादसे में छह बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी का चांदन पीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ. इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी चार बच्चों को बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त वैन सृजन गुरुकुलम विद्यालय बियाही मोड़ की है. हादसे में नीलकोठी गांव निवासी पप्पू महतो की सात वर्षीय पुत्री आयुषी कुमारी, मचनातरी गांव निवासी छोटेलाल मांझी का नौ वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार, परमेश्वर मांझी का दस वर्षीय पुत्र शिवा कुमार व तीनकोना गांव निवासी हरिहर महतो का छह वर्षीय पुत्र अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. चालक की लापरवाही के कारण हुई स्कूल वैन दुर्घटना में जख्मी सभी बच्चों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से चांदन पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ रजनीश कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. दुर्घटना में घायल हुए बच्चों के अभिभावकों व स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से स्कूल के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल वाहनों में सुरक्षा से संबंधित नियमों का अनुपालन कराने की मांग भी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है