स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त, दो बच्चे घायल, एक रेफर

एनएच-333 ए के पंजवारा-भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर एक हादसे में स्कूल वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी

By GOURAV KASHYAP | May 17, 2025 10:39 PM

पंजवारा.

एनएच-333 ए के पंजवारा-भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर एक हादसे में स्कूल वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना पंजवारा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर पेट्रोल पंप के समीप घटी. वैन के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो बच्चे घायल हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पंजवारा पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्चों को वैन से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पंजवारा पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया गया. घायल बच्चे की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के निझरी गांव निवासी टुनटुन मांझी के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि यह वैन बाराहाट प्रखंड के परघड़ी गांव स्थित ज्ञान वैली पब्लिक स्कूल की थी और बच्चों को पढ़ाई के बाद घर छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान विक्रमपुर पेट्रोल पंप के समीप चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घायल बच्चे को अस्पताल भेज दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है