सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एएनएम जख्मी

शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर चटमा डीह मैया चौक के पास सड़क दुर्घटना में एएनएम अमिता कुमारी जख्मी हो गयी

By SHUBHASH BAIDYA | January 10, 2026 8:17 PM

शंभुगंज. शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर चटमा डीह मैया चौक के पास सड़क दुर्घटना में एएनएम अमिता कुमारी जख्मी हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी एएनएम को सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों द्वारा समुचित इलाज करने के बाद फिर अस्पताल से घर जाने के लिए डिस्चार्ज कर दिया. जानकारी के अनुसार सीएचसी शंभुगंज में नियुक्त एएनएम अमिता कुमारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाइक से ड्यूटी करने के लिए घर से सीएचसी शंभुगंज जा रही थी. जहां उक्त स्थान के पास शनिवार को घने कोहरे के वजह से बाइक ने संतुलन खो दिया और सड़क पर ही बाइक से गिर गयी. इस घटना में उक्त एएनएम जख्मी हो गयी. जिसके बाद फिर उसे इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है