खनन निरीक्षक रीना कुमारी निलंबित

जिला खनन कार्यालय बांका में पदस्थापित खनन निरीक्षक रीना कुमारी को विभाग ने निलंबित कर दिया गया है

By SHUBHASH BAIDYA | January 10, 2026 7:08 PM

बांका.

जिला खनन कार्यालय बांका में पदस्थापित खनन निरीक्षक रीना कुमारी को विभाग ने निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में खान एवं भूतत्व विभाग ने एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि वे बिना सक्षम प्राधिकार की स्वीकृति कराये ही 90 दिन के अवकाश पर चली गयीं. बताया गया कि उन्होंने शिशु देखभाल के लिए अवकाश के लिए आवेदन दिया था, लेकिन आवेदन स्वीकृत हुए बिना वह दिनांक 24 दिसंबर से लगातार अनुपस्थित रहीं. विभाग ने मामला संज्ञान में लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला खनन कार्यालय किशनगंज निर्धारित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है