गैस सिलिंडर फटने से राख में तब्दील हुआ आशियाना
रजौन प्रखंड क्षेत्र की सिंहनान पंचायत अंतर्गत दयालपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम भानु यादव के घर में छोटा गैस सिलिंडर फट जाने से आशियाना जलकर राख हो गया
बांका/रजौन.
रजौन प्रखंड क्षेत्र की सिंहनान पंचायत अंतर्गत दयालपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम भानु यादव के घर में छोटा गैस सिलिंडर फट जाने से आशियाना जलकर राख हो गया. घटना में एक नई बाइक, चार बकरी के आलावे घर में रखे खाने पीने का सामान सहित कपड़ा आदि जलकर राख हो गया. उक्त बाइक गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव के दिलखुश यादव पिता प्रसादी यादव की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस कड़ाके की ठंड में छोटा गैस सिलिंडर अचानक फट गया. सिलिंडर खाना बनाने के दौरान आग सिलिंडर में पकड़ गयी इसी बीच महिला घर से बाहर आवाज लगाने गयी तभी गैस सिलेंडर फट गया. इसे भगवान का शुक्र ही कहा जाय कि आग लगते ही घर के लोग बाहर निकल गये थे नहीं तो कोई बड़ी हादसा भी हो सकती थी. हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बहुत कुछ राख हो चुका था. घटना की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने राजस्व कर्मचारी गुड्डू कुमार को घटनास्थल पर भेजकर क्षति के आकलन संबंधी रिपोर्ट देने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
