हड़ताली स्वच्छता कर्मियों ने प्रखंड घेराव की दी चेतावनी

स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी संघ की एक बैठक तारा मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष अभिनेष भगत की अध्यक्षता में रविवार को हुई.

By SHUBHASH BAIDYA | September 14, 2025 6:03 PM

बांका. स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी संघ की एक बैठक तारा मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष अभिनेष भगत की अध्यक्षता में रविवार को हुई. बैठक के दौरान बताया गया कि 27 अगस्त से प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी संघ के आह्वान पर वे लोग अनिश्चतालीन हड़ताल पर हैं. जिले के सभी प्रखंड व पंचायत में स्वच्छता कार्य पूरी तरह से बंद है. इसके बावजूद विभाग के द्वारा मनमाने तरीके से प्रखंड स्तर पर प्रखंड समन्वयक द्वारा कार्य की इंट्री गंगा एप पर की जा रही है, जो अत्यंत खेद का विषय है. यदि इस प्रकार आगे होता रहा, तो हम सभी प्रखंड का घेराव व धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जायेंगे. साथ ही इस दौरान आठ सूत्री मांगों को भी रखा गया, जिसमें उन सभी को अंशकालिक से हटाकर पूर्ण कालिक किया जाय, संविदा लागू किया जाय, स्वच्छता पर्यवेक्षक को 20 हजार महीना लागू किया जाय. सेवा बिना शर्त 60 साल की जाय, स्वच्छता कर्मी का मानदेय कम से कम 10 हजार करने सहित अन्य मांगें शामिल थे. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार, सचिव कमल किशोर कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सौरभ कुमार, तपन कुमार, अमन कुमार, सुधीर यादव, दशरथ कुमार, अमर कुमार पासवान, खालिद अंसारी, सेकेश कुमार दास, श्याम कुमार यादव, राकेश रंजन सिंह, दीपक कुमार, बंटी कुमार, प्रदीप कुमार दास, विष्णु कुमार, रोहित कुमार, मनीष कुमार, नकुल कुमार भारती, अमरजीत कुमार, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है