मांगों को ले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी
बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ पटना के आह्वान पर पटना में राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन में भाग लिये थे.
शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ पटना के आह्वान पर पटना में राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन में भाग लिये थे. जिसमें संघ द्वारा अपनी आठ सूत्री मांगों को रखा गया था. लेकिन सरकार द्वारा संघ के मांग को पूरा नहीं करने पर प्रदेश संघ द्वारा लिये गये निर्णय पर प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी बुधवार से संघ इकाई शंभुगंज प्रखंड के अध्यक्ष तपन कुमार के नेतृत्व में बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश संघ के निर्देश पर हम लोग सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं और अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पटना गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि जिसका लिखित सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी शंभुगंज, प्रखंड समन्वयक, क्षेत्र के सभी मुखिया, सभी पंचायत सचिव को दिया गया हैं. इस मौके पर तपन कुमार, अभिनेश भगत, देवेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, रुपेश कुमार, दिलीप कुमार दास, पुनीत भारद्वाज, सनोज कुमार, मो गौहर, मिथलेश कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
