स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों ने किया प्रदर्शन

स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों ने किया प्रदर्शन

By SHUBHASH BAIDYA | September 8, 2025 8:33 PM

एलएसबी पर लगाया मनमानी का आरोप शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय में 19 पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों ने सोमवार को अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी संघ के प्रखंड अध्यक्ष तपन कुमार द्वारा किया गया. वहीं प्रदर्शन में मुख्य रूप से संघ के जिलाध्यक्ष अभिनेश भगत भी उपस्थित थे. इसके बाद फिर बीडीओ नीतीश कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. जानकारी के अनुसार सभी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ-साथ स्वच्छता कर्मी अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर लगभग एक पखवाड़े से हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर रहने के बावजूद भी प्रखंड के स्वच्छता कोऑर्डिनेटर के द्वारा गंगा ग्राम ऐप पर उपस्थित बना दिये जाने के कारण स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मी में आक्रोशित हो गये. जहां लगभग दो सौ से भी ज्यादा की संख्या में स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे तपन कुमार, मो. गौहर, देवेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, राहुल कुमार, पुनीत भारद्वाज, मिथिलेश कुमार, रुपेश कुमार आदि ने बताया कि सरकार जब तक उनकी आठ सूत्री मांगों को पूरी नहीं कर देते हैं तब तक वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल कर आंदोलन जारी रखेंगे. प्रदर्शन कर रहे स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मियों ने प्रखंड के स्वच्छता समन्वयक विद्यापति पर मनमानी कर गंगा ग्राम ऐप पर उपस्थित बनाने का भी आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट का कि जब तक सरकार उनकी आठ सूत्री मांगे पूरी नहीं कर देती तब तक उन लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. उधर हड़ताल के कारण क्षेत्र के 19 पंचायत में एक बार फिर गंदगी का अंबार लगना शुरू हो गया हैं. बीडीओ नीतीश कुमार द्वारा बताया कि मामले की जानकारी जिला के वरीय पदाधिकारी को दिया जायेगा. जिला से आदेश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है