बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया पथराव, बाल-बाल बचे महिला खनन पदाधिकारी
बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया पथराव
घटना में खनन पदाधिकारी के वाहन चालक हुये जख्मी फोटो 9 बांका 04-थाना में मौजूद जब्त ट्रैक्टर. अमरपुर. थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. हालांकि इस घटना में महिला खनन पदाधिकारी बाल-बाल बच गये. लेकिन उनका वाहन चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना गत सोमवार रात की है. जानकारी के अनुसार अवैध खनन की सूचना पर महिला खनन पदाधिकारी रीना कुमारी के नेतृत्व में क्षेत्र के मादाचक अवैध घाटों पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान अवैध बालू लदी एक ट्रैक्टर तेज गति से भागने लगा. खनन पदाधिकारी ने ट्रैक्टर का पीछा कर फतेहपुर गांव के समीप पकड़ लिया. इसी बीच चालक ने बालू लदी ट्रॉली को पलट दिया और बालू माफियाओं के शागिर्द खनन पदाधिकारी की वाहन पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हमले में खनन पदाधिकारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक जख्मी हो गया. मौके पर खनन पदाधिकारी ने ट्रैक्टर ईंजन को जब्त कर अमरपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जख्मी चालक का प्राथमिक उपचार बांका सदर अस्पताल में किया गया. जब्त ट्रैक्टर ईंजन का मालिक प्रखंड कार्यालय के एक अधिकारी का पूर्व चालक का बताया जा रहा है. ग्रामीण सुत्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सुशासन के राज में बालू माफिया, शराब माफिया, भू-माफिया आदि पूरी तरह से बेलगाम हो गये हैं. मालदेवचक घाट से प्रतिदिन शाम ढलते ही दर्जनों की संख्या में बालू लदी ट्रैक्टरों का परिचालन शुरू हो जाता है. ट्रैक्टर के आगे-पीछे हथियार बंद अपराधी किस्म के लोग चलते हैं. जिस कारण ग्रामीण कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं. ट्रैक्टर की आवाजाही से उत्पन्न शोर में बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीण, मजदूर अपनी नींद तक पुरी नही कर पा रहे हैं. कुछ ग्रामीण हिम्मत कर पुलिस को अवैध खनन की सूचना देते हैं तो पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है. जिससे आये दिन बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ते जा रहा है. उधर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुये बताया कि खनन पदाधिकारी से मामले की जानकारी लेने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर छापामारी अभियान के दौरान एक ट्रैक्टर का ईंजन जब्त किया गया है. बालू माफियाओं द्वारा किये गये पथराव से वाहन चालक जख्मी हुये है, साथ ही वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
