ओड़हारा व धनसार रेलवे क्रासिंग के पास सड़क को रेलवे ने किया बंद. ग्रामीणों में नाराजगी

ओड़हारा व धनसार रेलवे क्रासिंग के पास सड़क को किया बंद

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 10:11 PM

प्रतिनिधि, रजौन

प्रखंड क्षेत्र के दो गांव ओड़हारा व धनसार गांव जाने वाली दो अलग-अलग सड़क को रेलवे ने बुधवार की रात के अंधेरे में गड्ढा खोदकर बंद कर दिया है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी हो कि ओड़हारा व धनसार जाने वाली सड़क पर मानव रहित रेलवे क्रासिंग है, जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इसी के मद्देनजर रेलवे ने इन मानव रहित क्रॉसिंग पर सड़क में गड्ढे खोदकर बंद कर दिया है. गुरुवार सुबह जब ग्रामीण सोकर जगे तो सड़क को काटा हुआ पाया. जिसके बाद ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों में रेल प्रशासन के विरुद्ध विरोध के स्वर बढ़ने लगे. इस संबंध में ओड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि ओड़हारा गांव की आबादी करीब 5000 लोगों की है तथा इस गांव तक जाने के लिए यही एकमात्र सड़क है. रेलवे द्वारा बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए सड़क को अवरुद्ध कर दिया. रास्ता अवरुद्ध होने से पंचायत सरकार भवन, विद्यालय, अस्पताल जाने में भारी कठिनाई हो रही है. रेलवे को मानव रहित के जगह फाटक सहित क्रासिंग बनानी चाहिए. इस तरह रात के अंधेरे में चोरी छिपे सड़क काटने की घटना का मैं घोर निंदा करता हूं. रेल प्रशासन में हिम्मत है तो दिन में सड़क काटे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस सड़क पर वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी, पूर्व विधायक मनीष कुमार, सांसद गिरिधारी यादव ने भी पत्र के माध्यम से रेल प्रशासन को सूचित किया है. लेकिन रेल प्रशासन इस मामले पर शिथिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version