सांगठनिक चुनाव को लेकर राजद ने किया बैठक

बूथ, वार्ड, पंचायत, प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक की चुनाव को जून माह के प्रथम सप्ताह तक पूरा कर लिया जायेगा.

By SHUBHASH BAIDYA | April 29, 2025 10:07 PM

– 20 मई के बाद हो राजद संगठन का चुनाव कराने की कही बात बांका. संगठन चुनाव को लेकर जिला राजद की समीक्षा बैठक मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित हुयी. जिसमें शेखपुरा विधायक सह निर्वाचन पदाधिकारी विजय सम्राट सहित पूर्व विधायक रामदेव यादव व स्वीटी सीमा हेंम्ब्रम एवं अन्य वरीय नेता भी शरीक हुये. बैठक में वर्ष 2025-28 के लिए सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए इसे धरातल पर पहुंचाने की बात कही गयी. विधायक सह निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 20 मई के बाद राजद का सांगठनिक चुनाव होना है. जिसके तहत बूथ, वार्ड, पंचायत, प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक की चुनाव को जून माह के प्रथम सप्ताह तक पूरा कर लिया जायेगा. पार्टी जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर ने सदस्यता बहीं को जल्द से जल्द जमा कराने की बात कही. वहीं पूर्व विधायक ने भी पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यकाल को युवाओं के लिए स्वर्णीम बताया. वक्ताओं ने कहा कि इस बार राजद महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. बैठक में वरीय नेता अबुल हासिम, बमबम यादव, विशाल यादव, गुड्डू यादव, राजीव कुशवाहा, जफरूल होदा, परवेज अहमद, जुम्मन शेख, जवाहर यादव, रामानंद यादव, मनोज यादव, ओमप्रकाश यादव, देवेंद्र यादव, घनश्याम भगत, प्रियरंजन दास, पप्पु यादव, राकेश सिंह, सुभाष यादव, सुधीर यादव, रणधीर यादव, गौतम गोरे सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है