जमीन अतिक्रमण की सूचना पर बीडीओ ने स्थल का लिया जायजा

प्रखंड की खड़ौंधा जोठा पंचायत के प्रोन्नत मवि बिरनिया के जमीन अतिक्रमण की शिकायत पर बीडीओ अरविंद कुमार ने शुक्रवार को जायजा लिया.

By SHUBHASH BAIDYA | August 29, 2025 8:08 PM

धोरैया. प्रखंड की खड़ौंधा जोठा पंचायत के प्रोन्नत मवि बिरनिया के जमीन अतिक्रमण की शिकायत पर बीडीओ अरविंद कुमार ने शुक्रवार को जायजा लिया. बीडीओ ने स्कूल के पीछे और दाई तरफ अतिक्रमण किए हुए अतिक्रमणकारी को स्कूल की जमीन को खाली करने की बात कही. बताया गया कि 25 डिसमिल स्कूल की जमीन है इसमें 10 डिसमिल जमीन पर स्कूल का निर्माण व कार्य हो रहा है बाकी 15 डिसमिल जमीन अतिक्रमण का शिकार है. वहीं अंचल कार्यालय के अमीन द्वारा स्कूल के बगल सरकारी जमीन 2 एकड़ 20 डिसमिल का मापी कराया गया है. इसमें नंदकिशोर सिंह, प्रभु राय, कुंती देवी समेत छह लोगों नोटिस भेजी गयी है. बीडीओ ने लोगों को खुद से अतिक्रमित भूमि को खाली करने को कहा अन्यथा अतिक्रमण की कार्रवाई चलाई जायेगी. इसके अलावा बीडीओ ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो अख्तर हुसैन से स्कूल के संचालन संबंधित जानकारी ली. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि कुल 128 बच्चे नामांकित हैं तथा तीन कमरा में कक्षा आठ तक संचालन कर रहे हैं. स्कूल में चार शिक्षक नियुक्त हैं. कक्षा 6 से 8 के 49 छात्रों का नामांकन हैं. बीडीओ ने स्कूल में बने मतदान केंद्र के भी मूलभूत सुविधा का भी जायजा लिया और विद्यालय प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है