गुलनी व पकरीया पंचायत में राजस्व महाअभियान शिविर आयोजित
प्रखंड क्षेत्र के गुलनी एवं पकरिया पंचायत में शनिवार को द्वितीय राजस्व महाअभियान को लेकर विशेष शिविर आयोजित किया गया.
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के गुलनी एवं पकरिया पंचायत में शनिवार को द्वितीय राजस्व महाअभियान को लेकर विशेष शिविर आयोजित किया गया. शिविर में चार प्रकार की सुविधा रैयतों को दिया गया. जिसमें शिविर में पहुंचे रैयतों द्वारा डिजिटल जमाबंदी में त्रुटि के सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण एवं छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने को लेकर रैयतों से आवेदन लिया गया. जिसमें गुलनी पंचायत के शिविर में कुल 317 आवेदन, पकरिया पंचायत में 106 आवेदन रैयतों द्वारा दिया गया. गुलनी पंचायत में छुटी हुई जमाबंदी चढ़ाने का 52, उत्तराधिकार का 32, बंटवारा का 09 एवं रैयत का नाम, लगान, खाता, खेसरा, एवं कुल रकवा में सुधार का 244 आवेदन रैयतों द्वारा दिया गया है. वहीं पकरीया पंचायत में जमाबंदी सुधार का 94, छुटी हुई जमाबंदी चढ़ाने का 10, उत्तराधिकार का 2 आवेदन रैयतों द्वारा दिया गया. इस मौके पर राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार, विश्वजीत कुमार चौहान, डीईओ सग्राम सिंह सिसौदिया, अभिनेष राणा, पंकज कुमार, अमित कुमार, कार्यपालक सहायक मो. शफिक, दिनेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
