राजस्व महाअभियान शिविर आयोजित

बाराहाट प्रखंड के बभनगामा पंचायत में शनिवार को राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | September 6, 2025 9:15 PM

बांका. बाराहाट प्रखंड के बभनगामा पंचायत में शनिवार को राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मौजूद कर्मचारी मधेश कुमार की देखरेख में क्षेत्र के किसानों ने जमीन के दस्तावेज में हुई त्रुटि को सुधारने के लिए आवेदन दिये. उन आवेदनों को वहां मौजूद डाटा एंट्री ऑपरेटर ने सूचीबद्ध किया और सभी किसानों को डिजिटल रूप में पावती रसीद दी. आयोजित शिविर में बटवारा नामा ऑनलाइन जमाबंदी सहित उत्तराधिकारी छूटे हुए जमाबंदी को लेकर आवेदन दिये गये. शिविर में अंचल कार्यालय के त्रिपुरारी कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास कुमार, आदित्य कुमार, प्रेम कुमार, सरस्वती साक्षी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है