दिव्यांग भाई व बहनों को बांधी राखी, सशक्त बनाने के लिए सहयोग का लिया संकल्प
शहर स्थित दिव्यांग सेवा केंद्र में शनिवार को हर्षोल्लस के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया.
दिव्यांग सेवा केंद्र में हर्षोल्लस के साथ मनाया गया रक्षा बंधन
बांका. शहर स्थित दिव्यांग सेवा केंद्र में शनिवार को हर्षोल्लस के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. कार्यक्रम में दिव्यांग सेवा केंद्र के संरक्षक राहुल कुमार डोकनिया एवं जिला युवा अधिकारी सह माई भारत (नेहरू युवा केंद्र) के लखवेंद्र सिंह ढिल्लो उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित सभी दिव्यांग भाई व बहनों को राखी बांधी गयी और उन्हें सशक्त बनाने के लिए निरंतर सहयोग का संकल्प लिया गया. साथ ही जिले के सभी दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके उत्साहवर्धन का कार्य निरंतर जारी रखने की घोषणा की गयी. मौके पर केंद्र के संरक्षक ने कहा कि समाज में दिव्यांगजनों के अधिकार, सम्मान और अवसरों को बढ़ावा देना ही उनका मुख्य उद्देश्य है और ऐसे सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों के माध्यम से एक समावेशी और संवेदनशील वातावरण का निर्माण किया जायेगा. इस मौके पर केंद्र के कर्मी सुभाषचंद्र यादव, स्वाति कुमारी, गुड़िया कुमारी, जिला दिव्यांग सक्षम संघ के अध्यक्ष रवि साह, कोषाध्यक्ष रेणु कुमारी, जिला महिला प्रमुख नंदनी कुमारी, समाजसेवी नवीन कुमार भगत उर्फ प्रदीप भगत, क्रीड़ा अध्यक्ष शीतल कुमार साह, महेंद्र राय, शालीग्राम दास, अभिजीत कुमार राय, अभिनंद कुमार राय, शोनम, भवानी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
