बारिश ने बढ़ायी ठंड, धान पर भी बुरा असर
अचानक मौसम में बदलाव के बाद बुधवार को दोपहर बाद बारिश शुरु हो गयी. जिले के कई क्षेत्र में मध्यम से मुसलाधार बारिश हुई.
बांका. अचानक मौसम में बदलाव के बाद बुधवार को दोपहर बाद बारिश शुरु हो गयी. जिले के कई क्षेत्र में मध्यम से मुसलाधार बारिश हुई. यह बारिश देर रात तक होती रही. वर्षा के साथ मेघ गर्जन और हवा भी कहीं-कहीं तेज चली. अचानक हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. इस वजह से एकाएक लोगों को ठंड लगने लगी. इससे भी व्यापक असर किसानों को पड़ा है. किसानों के मुताबिक, इस बारिश से धान फसल को व्यापक नुकसान पहुंच सकता है. जो फसल पक गयी है और खेत में खड़ी है, उसपर बुरा असर होना ही है. मसलन, दाना में नुकसान के अलावा उत्पादन को भी प्रभावित कर सकता है. बारिश की वजह से किसान भारी चिंता में है. ज्ञात हो कि जिलेभर में एक लाख हेक्टेयर से अधिक धान की खेती हुई है. इस बार यह फसल भी कमोबेश अच्छी स्थिति में है. इस बार भी बंपर उत्पादन की अपेक्षा की जा रही थी. मौजूदा समय में अधिकांश धान फसल अब परिपक्व स्थिति में पहुंच चुकी है. कहीं-कहीं फसल की कटाई भी शुरु हो गयी है. बताया जाता है कि बारिश के साथ हवा चलने से धान फसल खेत में गिर गयी है, इससे भी अतिरिक्त हानि पहुंच सकता है. बहरहाल, यह बारिश न फसल न ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से प्रतिकूल माना जा रहा है. दरअसल, छठ महापर्व से ही मौसम में नरमी शुरु हो गयी थी. मौसम विभाग ने पूर्व में ही बारिश के संकेत भी दिये थे. इस बेमौसम बारिश से धान फसल और लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ना स्वभाविक बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
