अधिक दाम पर खाद बिक्री की शिकायत पर पंजवारा बाजार में छापेमारी
कार्रवाई के बाद पंजवारा बाजार के खाद विक्रेताओं में मचा हड़कंप
जांच से पहले दुकान बंद कर भागे दुकानदार
पंजवारा. अधिक दाम पर खाद बिक्री की शिकायत के बाद सहायक निदेशक रसायन कृष्णकांत ने बुधवार को पंजवारा बाजार स्थित विभिन्न खाद दुकानों में जांच अभियान चलाया. जांच की भनक लगते ही कई खाद दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से निकल गये. इससे अनियमितता की आशंका और गहरा गयी है. जांच के दौरान कई दुकानों के अभिलेखों की पड़ताल की गयी. मंटून भगत की दुकान की जांच में स्टॉक व अभिलेख अपडेट नहीं पाये गये. इससे नियमों के उल्लंघन की बात सामने आयी है. सहायक निदेशक ने बताया कि विभाग को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ खाद विक्रेता अपना वास्तविक स्टॉक दुकान के बजाय अलग स्थानों पर, यहां तक कि सीमावर्ती झारखंड के गोदामों में भी रखते हैं. इससे कालाबाजारी और अधिक दाम पर बिक्री की संभावना बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाये जाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस कार्रवाई के बाद पंजवारा बाजार के खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
