पूजा समिति ने क्विज के प्रतिभागियों को किया सम्मानित
प्रखंड क्षेत्र के मालदेवचक गांव में गणेश पूजा के अवसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ छात्रों के बीच क्विज का आयोजन किया गया.
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के मालदेवचक गांव में गणेश पूजा के अवसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ छात्रों के बीच क्विज का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम कक्षा से दशवीं कक्षा के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम से पांचवीं कक्षा के छात्र में से प्रथम स्थान मुस्कान कुमारी, द्वितीय स्थान सम्राट कुमार एवं तृतीय स्थान दीपिका कुमारी ने प्राप्त किया. जबकि कक्षा छह से आठवीं कक्षा में से प्रथम स्थान राजकुमार, द्वितीय स्थान मयंक कुमार एवं तृतीय स्थान आकाश कुमार ने हासिल किया. वहीं नवम एवं दशम वर्ग के छात्र में से गौरव कुमार ने प्रथम स्थान, माही कुमार ने द्वितीय स्थान एवं गगन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर पूजा समिति के पंकज कुमार सिंह, श्याम प्रसाद सिंह, सौरभ कुमार सिंह एवं शुभम कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
