ठंड को लेकर मरीजों को कंबल व हीटर कराएं उपलब्ध
विभिन्न पंजियों व दवाओं के रखरखाव व साफ-सफाई व्यवस्था भी देखी
सिविल सर्जन ने कटोरिया रेफरल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश
कटोरिया. बांका के प्रभारी सिविल सर्जन डा लक्ष्मण पंडित ने गुरुवार को कटोरिया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने अस्पताल के आउटडोर, इनडोर, रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण कक्ष, एक्स-रे, टीकाकरण कक्ष, जांच-घर, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, स्टोर रूम, महिला वार्ड व जेनरल वार्ड का जायजा लिया. इस क्रम में विभिन्न पंजियों व दवाओं के रखरखाव व साफ-सफाई व्यवस्था भी देखी. साथ ही कई मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में मिल रही सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी ली. सीएस ने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन भी किया. निरीक्षण के दौरान डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद रहे. सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व हेल्थ मैनेजर अमरेश कुमार को ठंड को लेकर इनडोर मरीजों व गर्भवती महिलाओं को कंबल व रूम-हीटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. एचपीवी वैक्सीनेशन में तेजी लाने को लेकर जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विमर्श करने की बात कही. रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी की समस्या के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का भरोसा दिया. मौके पर चिकित्सक डा रूबी सिंह, डा मुकेश कुमार, डा नितेश कुमार सुमन, एएनएम स्नेहलता कुमारी, चंपा कुमारी, सुशीला कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी अमित कुमार, दिनेश कुमार, शिवनारायण प्रसाद, राजेश कुमार, बमबम सिन्हा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
