शंभुगंज सीएचसी के गेट पर आशा ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायत के आशा के द्वारा संघ के आह्वान पर शनिवार को एक दिवसीय हड़ताल कर अस्पताल परिसर में ही जमकर धरना-प्रदर्शन किया गया. इस धरना प्रदर्शन में शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायत के सभी आशा ने भाग लिया. आशा सेल देवी, पूनम कुमारी, सुनीता कुमारी, ममता कुमारी आदि ने बताई कि जब तक उन लोगों का सरकारी कर्मी का पूर्णत: दर्जा नहीं देते और वेतन 20000 महीना नहीं कर देते तब तक उन लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के तहत राज्य कर्मचारियों, संविदा वर्कर्स और मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि की है, लेकिन आशा बहनों को इसका लाभ नहीं मिला. वे स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं जैसे गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, जच्चा-बच्चा की देखभाल, पूर्ण टीकाकरण को गांव-गांव तक पहुंचाती हैं. फिर भी, इनके श्रेय को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को देने की सरकारी नीति से आशा में आक्रोश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
