पुलिस ने दौना गांव से चोरी की तीन बाइक की जब्त

प्रभारी थानाध्यक्ष बिनोद कुमार के नेतृत्व में दौना गांव में छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है

By SHUBHASH BAIDYA | December 12, 2025 6:51 PM

अमरपुर.

प्रभारी थानाध्यक्ष बिनोद कुमार के नेतृत्व में दौना गांव में छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि अमरपुर थाना कांड संख्या 879/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त फैजान की गिरफ्तारी के लिए दौना गांव स्थित उनके आवास पर छापामारी की गयी. हालांकि छापामारी की सूचना पर अभियुक्त मौके पर से फरार हो गया. इसी दौरान संदिग्ध हालत में पड़ी उसके आवास के समीप चोरी की तीन बाइक बरामद हुई. बाइकों के संबंध में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है