अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
थाना क्षेत्र के सहदेवपुर कैथा गांव के बीच से पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के सहदेवपुर कैथा गांव के बीच से पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. जबकि चालक भागने में सफल हो गया. जानकारी के अनुसार पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर सहदेवपुर कैथा के बीच से जा रहा है. सूचना मिलने के साथ ही थाना के गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी जवानों के साथ जब वहां पहुंचे तो देखा कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जा रहा है. जिसके बाद पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया और पुलिस पदाधिकारी ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आया. पुलिस ने बताया कि बालू लदा ट्रैक्टर का अभी तक किसी के द्वारा चालान नहीं दिखाया गया है. खनन विभाग बांका को सूचना दी गयी हैं. इसके बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
