यूपी से गायब लड़की को पुलिस ने करार से किया बरामद
गोरखपुर उत्तर प्रदेश से बांका थाना पहुंचे दो सदस्यीय पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के साथ थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया.
बांका. गोरखपुर उत्तर प्रदेश से बांका थाना पहुंचे दो सदस्यीय पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के साथ थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक नवविवाहिता को बरामद कर अपने साथ गोरखपुर उत्तर प्रदेश ले गयी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम गोरखपुर उत्तर प्रदेश के चिलुआताल जनपद थाना के पुअनि रवि राजन कुमार व एक महिला पुलिस पदाधिकारी सदर थाना पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक लिखित आवेदन देकर बताया कि मेरे थाना क्षेत्र के भावलपुर लिलहवा टोला निवासी काजल कुमारी गत माह से गायब है. इसे लेकर लड़की के परिजन ने थाना में पुत्री के गायब होने का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी के बाद मोबाइल लोकेशन से पता चला कि उक्त लड़की बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत करार गांव में है. इसके बाद स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के साथ अहले सुबह करार निवासी राज मंडल के पुत्र सुदामा मंडल के घर में छापेमारी कर उक्त लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. हालांकि, बरामद लड़की ने शादी कर ली है. वहीं गोरखपुर उत्तर प्रदेश से पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने आगे की कार्यवाही के लिए नवविवाहिता को अपने साथ ले गया, जबकि पुलिस को देखकर लड़का के अन्य परिजन घर से फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
