पुलिस ने प्रेमी युगल को जामताड़ा से किया बरामद
पुलिस ने प्रेमी युगल को जामताड़ा से किया बरामद
अमरपुर. थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव से शादी की नीयत से अपहृत युवती को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ झारखंड के जामताड़ा से बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि गालिमपुर गांव के भानू पंजियारा ने अपने पुत्री गुलशन कुमारी के शादी की नीयत से अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि उनकी पुत्री 12 अप्रैल को शौच के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं आयी. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. खोजबीन के दौरान पता चला कि खेमीचक गांव के चंदन दास का पुत्र अजय कुमार एवं उनके परिजनों द्वारा शादी की नीयत से उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. पुलिस ने 15 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. कांड के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर प्रेमी युगल को बरामद किया गया. दोनों ने पुलिस को बताया कि वह घर से भाग कर 13 अप्रैल को आसनसोल में शादी रचा ली है. इसके बाद कोलकाता एवं शिमला गये. वहां से लौट कर जामताड़ा में रूके थे. इसी बीच दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस 164 का बयान दर्ज कराने के लिए पीड़िता को बांका न्यायालय ले गयी है. कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
