नाबालिग अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद

थाने में अपहरण के दर्ज मामले में अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने आरोपी लड़का के साथ बरामद कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 8:03 PM

बेलहर. थाने में अपहरण के दर्ज मामले में अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने आरोपी लड़का के साथ बरामद कर लिया है. मामले में क्षेत्र के एक गांव की लड़की की ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही सागर कुमार तथा उसके साथी हिमांशु कुमार, सत्यम कुमार एवं अशोक कुमार के विरुद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर जबरन अपहरण कर लेने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं लड़की एवं लड़का ने पुलिस के सामने अपनी राजी से एक दूसरे से शादी करने की बात कही है. दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग होने की बात भी कही जा रही है. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि बरामद लड़की का न्यायालय में 164 बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है