पुलिस ने दो फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया

By SHUBHASH BAIDYA | December 12, 2025 6:06 PM

बेलहर.

थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त डुमरिया पंचायत अंतर्गत तिवारीटोला आमगढ़वा गांव के उमेश यादव व चांदन प्रखंड के उत्तरी कस्बा वसीला पंचायत अंतर्गत कैलाश पहाड़ी गांव निवासी सुखदेव कोल के विरुद्ध न्यायालय में पूर्व से चल मुकदमा चल रहा था. जिसमें दोनों के फरार रहने के कारण न्यायालय के द्वारा वारंट जारी किया गया था. पुलिस ने छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिय. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के साथ अन्य पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है