पीएम ने जीविका दीदियों को दी 105 करोड़ की सौगात

जीविका से जुड़ी महिलाओं को सस्ते ब्याज दर पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया

By SHUBHASH BAIDYA | September 2, 2025 10:09 PM

अमरपुर

. जीविका से जुड़ी महिलाओं को सस्ते ब्याज दर पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने रिमोट के जरिये जीविका निधि के खाते में 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया. अमरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया. जहां करीब 600 जीविका दीदियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन एलईडी स्क्रीन पर सुना. बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि इस राशि से समूह से जुड़ी महिलाओं को सस्ते ब्याज दर पर पूंजी उपलब्ध करायी जायेगी. इससे ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की ओर अग्रसर होंगी. इस मौके पर बीपीएम विकास कुमार समेत बड़ी संख्या में जीविका दीदी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है