प्रांत स्तरीय गणित विज्ञान मेला में पीएलके के बच्चों ने मारी बाजी
प्रांत स्तरीय गणित विज्ञान मेला में पीएलके के बच्चों ने मारी बाजी
बौसी. परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के होनहार विद्यार्थियों ने प्रांत स्तरीय गणित व विज्ञान मेले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार हासिल किये. बच्चों की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गयी है. मालूम हो कि भागलपुर के आनंद राम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में प्रांत स्तरीय गणित विज्ञान मेला का आयोजन किया गया था. जिसमें परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बौंसी के भैया बहनों ने भी प्रतिभागिता की थी. मेले में बच्चों ने विज्ञान मॉडल, प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण और गणितीय नवाचारों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. निर्णायकों ने बच्चों के रचनात्मक विचारों और प्रस्तुति की सराहना की. विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने बच्चों की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की जिज्ञासा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार क्षमता को बढ़ावा देती हैं. प्रतिभागी भैया बहनों में बेहतर प्रदर्श में अभय मिश्रा ने प्रथम स्थान वर्षा जल संग्रहण पर पाया. संवेगों पर आधारित विषय पर श्रेष्ठ कुमार ने और जल प्रबंधन पर ऋषभ राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन सभी भैया बहनों को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया और आगे आने वाले क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला के लिए इनका चयन हुआ.मंगलवार को विद्यालय के वंदना सभा में भी इन सभी भैया- बहनों को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
