बौंसी आइटीआइ में प्लेसमेंट शिविर 27 को

बौंसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रक्षिण संस्थान (एलडब्लूई) बौंसी में प्लेसमेंट शिविर का आयोजन 27 नवंबर को होगा.

By SHUBHASH BAIDYA | November 19, 2025 6:16 PM

बांका. बौंसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रक्षिण संस्थान (एलडब्लूई) बौंसी में प्लेसमेंट शिविर का आयोजन 27 नवंबर को होगा. जानकारी देते प्राचार्य ने बताया कि एल एंड टी कंट्रक्शन के द्वारा यह प्लेसमेंट शिविर का आयोजन होगा, जिसमें आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से प्लेसमेंट किया जायेगा. उन्होंने संस्थान से उत्तीर्ण व अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले योग्य प्रशिक्षणार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्लेसमेंट ड्राइव में सम्मिलित होने की अपील की है. आगे बताया कि 16500 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों की आवश्यकता है. 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं. चयनित को 18 हजार रुपये सकल वेतन मासिक दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है