डबल इंजन की सरकार के लिए लोग करेंगे मतदान : विधायक
डबल इंजन की सरकार के लिए लोग करेंगे मतदान : विधायक
बांका. विधायक राम नारायण मंडल ने सोमवार को बांका प्रखंड अंतर्गत कटेली मोड़ व आसपास के इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं. कटेली मोड़ के लोगों ने आने-जाने वालों के लिए सार्वजनिक शौचालय और पेयजल नल की मांग की, जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. साथ ही यहां इसकी सुविधा सुनिश्चित की जायेगी. कुछ किसानों ने सिंचाई के लिए बिजली की व्यवस्था की बात कही, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के संबंधित अभियंता को इस संबंध में निर्देश दिया गया. पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम में जीविका दीदी से भी मुलाकात की. जीविका दीदी को बिहार सरकार द्वारा दी जा रही विशेष सहायता के बारे में लोगों को बताया. लोगों से मुलाकात कर बीते पांच वर्षों में बिहार सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर लोगों से चर्चा की. विधायक ने कहा कि सरकार के काम से लोग संतुष्ट हैं. जनता ने फिर से बिहार में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का वादा किया है. मौके पर अखिलेश झा, बाल्मिकी सिंह, उज्ज्वल सिन्हा, प्रभाष मंडल, कमलेश झा, किशोरी शर्मा, बरुण सिंह, मनोहर यादव, बासुदेव यादव, शंकर दास, सहदेव दास, किशोरी शर्मा, भागवत शर्मा, मुरारी चौधरी, बिनोद यादव, आशिक हुसैन अंसारी, अर्जुन यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
