आग से ऑनलाइन सेंटर जलकर खाक

आग से ऑनलाइन सेंटर जलकर खाक

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:39 PM

सोनवर्षाराज. नगर पंचायत सोनवर्षा स्थित महाराजा हरिवल्लभ महाविद्यालय सोहा के समक्ष एक ऑनलाइन सेंटर में बुधवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी. जिससे लाखों रुपयों की सामग्री जलकर राख हो गयी. साथ ही लकड़ी से बनी दुकान भी पूरी तरह बर्बाद हो गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज गेट के समक्ष आर के ऑनलाइन सेंटर में बुधवार देर रात अज्ञात कारणों से अचानक आग लग जाने से पूरी दुकान व दुकान में रखी एचपी व एप्सन कंपनी का दो प्रिटंर, पांच कार्टिज, चार इंक की बोतल, छह बंडल फोटो पेपर, करीब दो हजार रुपयों का कॉपी-कलम, लेमिनेशन मशीन तथा एक फ्रिज सहित कई महत्वपूर्ण कागजात आग की भेंट चढ़ गया. पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार यादव इसी दुकान के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन आग की वजह से उसकी पूरी दुकान तबाह हो गयी है. जिससे उसके समक्ष घोर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. चापाकल वाले पानी भरे गड्ढ़े में डूबा मासूम, मौत सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा गांव के वार्ड नंबर 2 में खेलने के दौरान एक वर्षीय मासूम बालक चापाकल वाले पानी भरे गड्ढ़े में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार अतलखा गांव निवासी गौरव मंडल का एक वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार घर के समीप खेलने के दौरान बगल में चापाकल वाले पानी भरे गड्ढ़े में गिर गया. जब तक परिजनों को पता चला, तब तक उसकी मौत हो गयी. सूचना जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी और देखने वाले लोगों की भीड़ दरवाजे पर जुटने लगी. परिजनों के विलाप से हर आने जाने वाले लोगों की आंखें नम हो जाती थी. घटना की सूचना मिलते ही बसनही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजकर अग्रतर कारवाई में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version