प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट समाधान
आम जनता की समस्याओं को उनके घर तक पहुंचकर सुलझाने के उद्देश्य से प्रखंड की काठबनगांव बीरबलपुर पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
धोरैया. आम जनता की समस्याओं को उनके घर तक पहुंचकर सुलझाने के उद्देश्य से प्रखंड की काठबनगांव बीरबलपुर पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार, बीपीआरओ अनुपम अनुराग और राजस्व अधिकारी काजल कुमारी उपस्थित रहे. पदाधिकारियों ने एक-एक कर ग्रामीणों की फरियाद सुनी. बीडीओ ने बताया कि शिविर के दौरान कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 6 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया. शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजते हुए जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिलाया गया. प्राप्त आवेदनों में सबसे अधिक मामले पेंशन, राशन कार्ड और पेयजल आपूर्ति से संबंधित रहे. इस अवसर पर बीडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए प्रखंड मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़ें, इसीलिए प्रशासन खुद जनता के बीच पहुंच रहा है. शिविर में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गयी. मौके पर पंचायत के मुखिया निर्जला देवी, मुखिया प्रतिनिधि इंदल साह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
