बालू लोड ऑटो के धक्के से वृद्ध जख्मी, रेफर

बालू लोड ऑटो के धक्के से वृद्ध जख्मी, रेफर

By SHUBHASH BAIDYA | December 29, 2025 9:58 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य पथ पर बेला शोभानपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह बालू लदी ऑटो के धक्के से सड़क पार कर रहे एक वृद्ध गंभीर रुप से जख्मी हो गया. परिजनों की मदद से जख्मी बेला गांव निवासी नेपाली राणा (70) को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ.अमीत कुमार शर्मा ने जख्मी वृद्ध का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह वृद्ध टहलकर शोभानपुर गांव के समीप सड़क पार करते हुए अपने घर आ रहा था. इसी दौरान इंगलिशमोड़ की ओर से शंभुगंज की ओर जा रहे बालू लदी ऑटो ने अनियंत्रित होकर वृद्ध को धक्का मार दिया. घटना के बाद मौके पर से चालक अपनी वाहन लेकर भागनेे में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है