‘नम: शिवाय का माला, जपो रे कोई दिलवाला’ भजन पर झूमे शिवभक्त

कटोरिया के कांवरिया धर्मशाला के निकट स्थित कुरावा में लगातार आठवें वर्ष आयोजित गणपति पूजा समारोह के दूसरे दिन गुरुवार को शिवचर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ

By SHUBHASH BAIDYA | August 28, 2025 6:27 PM

गणेश पूजा पंडाल में शिवचर्चा कार्यक्रम का आयोजन

कटोरिया.

कटोरिया के कांवरिया धर्मशाला के निकट स्थित कुरावा में लगातार आठवें वर्ष आयोजित गणपति पूजा समारोह के दूसरे दिन गुरुवार को शिवचर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें काफी संख्या में शिव बहनों ने भाग लिया. इस दौरान कई शिवभजन, कथा व आरती की सामूहिक प्रस्तुति हुई. शिवचर्चा के दौरान प्रस्तुत भजन ‘नम: शिवाय का माला, जपो रे कोई दिलवाला, ये माला गौरी ने जपा था, उनको मिला डमरूवाला’ पर श्रद्धालु काफी देर तक महादेव की भक्ति की गंगोत्री में डुबकी लगाते रहे. शिवचर्चा में शामिल शिव बहन अंजना प्रसाद, निशु सिंह, सुनीता देवी, पूनम देवी, कल्याणी देवी, विमला देवी, रूका देवी, उर्मिला देवी, रूपा कुमारी, स्नेहा देवी, सरिता देवी, ललिता देवी, कंचन देवी, निर्मला देवी, संतोषी देवी, भवानी देवी, किरण देवी, उर्मिला देवी, सुनीता देवी ने सामूहिक भजन कार्यक्रम में भाग लिया. कुरावा में गणेश पूजा समारोह को सफल बनाने में कृष्णानंद पांडेय, अमित कुमार सिंहा उर्फ लालाजी, अंजना प्रसाद उर्फ अंजू, राजेश कुमार गुप्ता उर्फ रिंकू, विनोद वैद्य, चंदन वैद्य, रवि सिंह, दीपक चौधरी, हिमांशु भारती, मनोज केशरी, राजेंद्र यादव, डमरू, आशु, सत्यम, गोलू, पप्पू गुप्ता आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं. आगामी 29 अगस्त शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के उपरांत खिचड़ी महाप्रसाद भी वितरण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है