नवविवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
रजौन थाना क्षेत्र के भूसिया गांव में नवविवाहिता दुर्गा कुमारी ने सोमवार की शाम फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.
भूसिया गांव के महादलित टोले की घटना बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के भूसिया गांव में नवविवाहिता दुर्गा कुमारी ने सोमवार की शाम फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका संतोष हरिजन की पत्नी थी. रजौन पुलिस ने मंगलवार को भूसिया गांव स्थित उसके घर से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. हालांकि घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतका का मायका बांका जिला का पंजवारा प्रखंड में है. दुर्गा की शादी वर्ष 2022 में भूसिया गांव में संतोष हरिजन के साथ हुई थी. तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ था, मृतका की गोतनी पुनीता कुमारी ने बताया कि सोमवार की शाम सभी लोग धान की फसल काटने बहियार गये थे और वह भी धौनी हाट सब्जी खरीदने गयी थी. इस दौरान मोबाइल पर उसे कॉल आया कि जल्दी घर आइये. इसके बाद वह घर पहुंची, तबतक घर के अन्य सदस्य भी पहुंच गये थे और कमरा खोला तो देखा कि दुर्गा का शव घर की छत के पंखे से लटक रहा है. वह साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से झूल गयी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके मायके वाले भी पहुंचे. बहरहाल, घटना के पीछे के कारणों के बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा है. ,सूचना पर एसआई मुकेश कुमार ने घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतका के मायके वालों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद समुचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
