ससुराल में प्रताड़ित हो रही नवविवाहिता को अस्पताल में कराया भर्ती

सुईया बाजार स्थित ससुराल में प्रताड़ित हो रही नवविवाहिता को मायके से पहुंचे सदस्यों ने गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल पहुंचाया

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | September 28, 2025 9:05 PM

मोथाबाड़ी से सुईया पहुंचे मायके वाले बीमार नवविवाहिता को देख हुए हतप्रभ कटोरिया. सुईया बाजार स्थित ससुराल में प्रताड़ित हो रही नवविवाहिता को मायके से पहुंचे सदस्यों ने गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल पहुंचाया. नवविवाहिता मोबिना खातून (22वर्ष) इतनी कमजोर हो चुकी थी, कि वह खुद के पैर से चल पाने में भी असमर्थ थी. अस्पताल में मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. नवविवाहिता के भाई सह मोथाबाड़ी गांव निवासी सराफत अंसारी ने बताया कि उनकी बहन का निकाह करीब सतरह माह पूर्व ही सुईया बाजार निवासी मो इसराफिल अंसारी से हुआ है. वह पिछले चौदह महीनों से अपने ससुराल में ही थी. जहां उसे घरेलू कलह में प्रताड़ित किया जा रहा था. रविवार को जब वे सभी लोग पंचायत करने सुईया पहुंचे थे, तो नवविवाहिता मोबिना खातून का कमजोर स्वास्थ्य देख सभी दंग रह गए. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है