शंभुगंज थाना में नये थानाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में अरविंद कुमार राय ने शुक्रवार को योगदान देते हुए पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद थानाध्यक्ष ने थाना में पूर्व से कार्यरत पुलिस पदाधिकारी व अन्य पुलिस कर्मियों से परिचय प्राप्त किया

By SHUBHASH BAIDYA | August 29, 2025 8:57 PM

शंभुगंज. थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में अरविंद कुमार राय ने शुक्रवार को योगदान देते हुए पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद थानाध्यक्ष ने थाना में पूर्व से कार्यरत पुलिस पदाधिकारी व अन्य पुलिस कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में जनता की विश्वास पर वह खड़े उतरने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बहाल रहे यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी. नये थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय इसके पूर्व कटोरिया थाना के थानाध्यक्ष थे. बांका जिलेभर में वो सबसे तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं. हालांकि, शंभुगंज थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन पर अंकुश लगाना, शराब बिक्री पर अंकुश लगाना और अपराध की घटनाओं को रोकना नये थानाध्यक्ष के लिये चुनौती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है