कोर्ट परिसर में साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत कल
कोर्ट परिसर में शनिवार 13 दिसंबर को इस साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जायेगा
बांका.
कोर्ट परिसर में शनिवार 13 दिसंबर को इस साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने न्यायिक अधिकारियों के नेतृत्व में 11 पीठ यानी बेंच का गठन किया गया है. सभी पीठ में प्राधिकार के अधिवक्ताओं के साथ-साथ न्यायालय कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज सत्य भूषण आर्य ने इस आयोजन की सफलता को लेकर न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं सहित संबंधित अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के जरिए अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करना है, ताकि पीड़ित को राहत प्रदान हो सके. उन्होंने समय पर लोक अदालत लगाने पर बल दिया. बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों के साथ-साथ बैंक ऋण, उपभोक्ता मामले, नीलाम वाद, श्रम, खनन, ग्राम कचहरी, वित्तिय मामलों का निपटारा आपसी सहमति के आधार पर किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
