आर्म्स एक्ट का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

By SHUBHASH BAIDYA | September 8, 2025 10:25 PM

बांका. बाराहाट पुलिस ने आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त को सोमवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर नेमुआ मोड़ से दबोच लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी रामशरण चौधरी उर्फ दिग्विजय चौधरी, पिता–जगदंबा चौधरी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त रामशरण चौधरी के खिलाफ बाराहाट थाना कांड संख्या 142/25 दर्ज है. यह मामला 15 मई 2025 को लौनी गांव की एक महिला द्वारा दर्ज कराया गया था. महिला ने अपने आवेदन में आरोप लगाया था कि डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में उसके पति पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चलायी गयी थी. इसी मामले में रामशरण चौधरी एवं अन्य को नामजद किया गया था. घटना के बाद से ही वह पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है. वह बांका थाना कांड संख्या 49/05, रजौन थाना कांड संख्या 460/17, रजौन थाना कांड संख्या 474/19 में भी अभियुक्त रहा है. इन मामलों में भी उस पर आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है. लगातार फरार रहने के कारण उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी नेमुआ मोड़ की तरफ आया हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी की और उसे धर-दबोचा. गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के समय किन-किन लोगों ने उसका साथ दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है