मिट्टी घर का पुराना दीवाल ढहा, मलवा में दबकर वृद्ध की मौत

बड़वासिनी पंचायत के भेलबेहड़ी गांव में हुई घटना, मचा कोहरामफोटो 9 बीएएन 113 शव के पास जुटी भीड़

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | July 9, 2025 9:31 PM

-बड़वासिनी पंचायत के भेलबेहड़ी गांव में हुई घटना, मचा कोहरामफोटो 9 बीएएन 113 शव के पास जुटी भीड़ कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत भेलबेहड़ी गांव में बुधवार को मिट्टी का पुराना दीवाल अचानक ढह गया. उक्त दीवाल के मलवे में दबकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 60 वर्षीय पैरू यादव के रूप में हुई है. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पैरू यादव बुधवार को अपने घर के बाहर में काम कर रहा था. बारिश के उपरांत अचानक मिट्टी का पुराना दीवाल ढह गया. जिसके मलवा में पैरू यादव दब गया. घटना की जानकारी के उपरांत जुटे परिजनों व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से मलवा से पैरू यादव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी बुटनी देवी, पुत्र त्रिलोकी यादव, महेश यादव, मुन्ना यादव, विकास यादव, चंदन यादव, पुत्रवधू टमटरिया देवी, बिरमा देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है