नवनिर्मित विद्यालय भवन का विधायक ने किया उद्घाटन
नवनिर्मित विद्यालय भवन का विधायक ने किया उद्घाटन
बांका/रजौन. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरामा के नव निर्मित भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने किया. इस दौरान बीसीओ सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्वयं चक्रपाणि कनिष्क मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने विधायक सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अंग-वस्त्र देकर व बुके देकर सम्मानित भी किया. बतादें कि इसके पूर्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहले मोरामा गांव स्थित मध्य विद्यालय में संचालित हो रहा था. अब विद्यालय के नामांकित छात्र-छात्रा का नये भवन में पठन-पाठन का कार्य संपादित करेंगे. इस नये भवन में अभी कुल 184 छात्र-छात्रा अध्ययनरत है, जिन्हें अब पढ़ाई की सुलभ व्यवस्था मिल सकेगी. विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि नये भवन के निर्माण हो जाने से अब उच्च वर्गों के छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल पायेगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने बताया कि तीन मंजिल इस विद्यालय में अब छात्र-छात्राओं को पढ़ाई की आधुनिक व डिजिटल सुविधा भी मिलेगी. इस नये भवन के कुल 13 सुसज्जित कमरा है, जिसमें 12 वर्ग कक्ष, वहीं एक लैब का निर्माण किया गया है. इस अवसर पर मध्य विद्यालय मोरामा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बबीता कुमारी सहित सभी शिक्षकों के अलावे छात्र-छात्रा गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
