क्षेत्रीय दौरा कर जनसमस्याओं से रूबरू हुए बेलहर विधायक

बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव ने शुक्रवार को क्षेत्रीय दौरे के क्रम में विभिन्न गांवों का भ्रमण किया.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 22, 2025 9:24 PM

मोहनडीह गांव में जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

कटोरिया/चांदन. बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव ने शुक्रवार को क्षेत्रीय दौरे के क्रम में विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. इस क्रम में वे विभिन्न जनसमस्याओं से भी रूबरू हुए. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर निदान का भरोसा भी दिया. बेलहर विधायक ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के चांदन प्रखंड अंतर्गत लगभग आधा दर्जन से भी अधिक गांवों का दौरा किया. आनंदपुर थाना अंतर्गत चंदुआरी पंचायत के मोहनडीह गांव में जनता दरबार लगाकर विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही मौके से संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण करने का दिशा-निर्देश भी दिया. फिर विधायक मनोज यादव दक्षिणी कसवा वसीला पंचायत के भेलवा, उत्तरी कस्बा वसीला पंचायत के झिलुआ गांव भी पहुंचे. झिलुआ गांव निवासी मकासुद अंसारी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा. जिनका सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था. विधायक का काफिला पश्चिमी कसटकरा पंचायत के फुलहरा सहित अन्य गांवों में भी रूका. जहां वे जनता की समस्याओं से रूबरू हुए. उसके बाद बेलहर प्रखंड के साहबगंज बाजार में भी कार्यकर्ताओं से विधायक ने मुलाकात की. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, तारिणी यादव, उमेश यादव, पिंटू यादव, रिंकू कुमार, जागेश्वर दास, मुखिया भैरो मरीक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है